Main Yahan Tu Kahan

बिगड़ता है कैसे मुक़द्दर तो देखो
मुक़द्दर तो देखो, मुक़द्दर तो देखो
उजड़ता है कैसे कोई घर तो देखो
कोई घर तो देखो, कोई घर तो देखो

बंद हैं रास्ते, प्यार के वास्ते
तू है कहाँ? मैं कहाँ?
हाँ, रे हाँ, रे हाँ

नए मौसमों का पतझड़ तो देखो
पतझड़ तो देखो, पतझड़ तो देखो
उदासी की हद से गुज़र कर तो देखो
गुज़र कर तो देखो, गुज़र कर तो देखो



Credits
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link