Tere Chehre Pe (Jhankar Beats)

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होंठों पे भी इज़हार नज़र आता है
प्यार छुपता नहीं, जितना भी छुपा ले चाहे
तेरी आँखों में भी इक़रार नज़र आता है
तेरी आँखों में भी इक़रार नज़र आता है

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरी बातों में भी इक़रार नज़र आता है
मैंने ख़्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है

तूने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल?
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसा हुआ हूँ पागल

तूने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल?
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसी हुई हूँ पागल
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसी हुई हूँ पागल

मुझे ख़ुद में तेरा दीदार नज़र आता है
मुझे ख़ुद में तेरा दीदार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होंठों पे भी इज़हार नज़र आता है

मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ाने वाले
मेरी धड़कन में यूँ चुप-चाप समाने वाले

मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ाने वाले
मेरी धड़कन में यूँ चुप-चाप समाने वाले
मेरी धड़कन में यूँ चुप-चाप समाने वाले

मेरी चाहत का तू हक़दार नज़र आता है
मेरी चाहत का तू हक़दार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है

हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझे, ना है ज़माने की ख़बर

हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझे, ना है ज़माने की ख़बर
ना पता अपना मुझे, ना है ज़माने की ख़बर

मैं जहाँ देखूँ, तू हर बार नज़र आता है
मैं जहाँ देखूँ, तू हर बार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होंठों पे भी इज़हार नज़र आता है

मैंने ख़्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होंठों पे भी इज़हार नज़र आता है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link