Tu Mera Joota Main Tera Fita

चूज़े हम मासूम से बच्चे, बिगड़ गए जब पहने कच्छे
Same colour की अपनी चड्डी, यार मेरा, ਹੁੰੜ ਮੇਰਾ buddy

हाय-हाय-हाय, हो-हो-हो-हो
चूज़े हम मासूम से बच्चे, बिगड़ गए जब पहने कच्छे
Same colour की अपनी चड्डी, यार मेरा, ਹੁਣ ਮੇਰਾ buddy

कंधे पर चढ़ कर कानों में, गलियों, बंद दुकानों में
धार लड़ा कर हमने मूता, नहीं किया पैखानों में (what!)

हो, कंधे पर चढ़ कर कानों में, गलियों, बंद दुकानों में
धार लड़ा कर हमने मूता, भगा-भगा के सबने सूता

तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
फ़टे काज तू मेरे सीता
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
नशा मुझे, दारू तू पीता
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
ਯਾਰ ਮੇਰੇ, ਤੂੰ ਇਹ ਕੀ ਕੀਤਾ?
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
चलत बवंडर, जगत घसीटा
(तू जूता मैं-)

जो जवानी फूटी ताजी-ताजी, शुरू हो गई लौंडियाबाजी
(लौंडिया-लौंडिया-लौंडियाबाजी)
जो जवानी फूटी ताजी-ताजी, शुरू हो गई लौंडियाबाजी
तेल लगाते गोले का, अब बालों में है gel ज़रा सी

घर वालों नें मारे ਛਿੱਤਰ, बिगड़ गई अपनी picture
शकल भी अब से बन गई luna, सुट्टे मारे बम-बम कर (what!)

हो, घर वालों नें मारे ਛਿੱਤਰ, बिगड़ गई अपनी picture
शकल भी अब से बन गई luna, लगा दिया फ़िर सब ने चूना

तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
फ़टे काज तू मेरे सीता
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
नशा मुझे, दारू तू पीता
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
ਯਾਰ ਮੇਰੇ, ਤੂੰ ਇਹ ਕੀ ਕੀਤਾ?
तू जूता, मैं तेरा फ़ीता
चलत बवंडर, जगत घसीटा

(तू जूता, मैं तेरा फ़ीता...)



Credits
Writer(s): Anand Bajpai, Raghav Dutt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link