Saawan Mein Lag Gayi Aag

दूध उबालोगे
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी
आग लगेगी, आग लगेगी

हाए पटाखा में
बम का धमाका में
नजरें करारी मेरी दिल पे डालू डाका में

सौ आगे दो सौ पीछे
छुप-छुप के Photo खिंचे
देखूं जो में पलट
इनपे बिजली गिर जाए रे

Social Media पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बूढ़े मेंरे पीछे पड़े है...

ओ, सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाए
सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाए

ओ, सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी
आज ना सोया सारी रात
दिल मेरा हाए

सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाए

तुझको देखा जबड़ा मेरा Floor पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया Shake हो गया आगरा

मुझसे जो तू मिलने आयी Colony में बात फेल गयी
लाल Dress जो डाल के निकली गुड़गांवां तक आग फेल गयी

एक भी लौंडा ना छोड़ने की
तूने कसम सी खा रखी हैं
लड़को की Life पे पूरी पकड़ बना रखी हैं

Tik-Tok पे दुनियां तूने पीछे लगा रखी हैं
कसर ना छोड़ी तूने कोई
बसड मचा रखी हैं रानी
बसड मचा रखी हैं

हो, गजरा लगा के आयी केश में हाए, केश में
आशिक़ हैं जाने कितने Race में हाए Race में

गजरा लगा के आयी केश में हाए, केश में
आशिक़ हैं जाने कितने Race में हाए Race में

जाना हैं किस परदेशी में हाए, देश में
तेरी जवानी जैसे चलता Heater हैं
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर हैं

हो ना जाए कोई
हो ना जाए कोई
हो ना जाए कोई गन्दी बात
दिल मेरा हाए

सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाए

सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सुन ओ कमीने पागल दीवाने

सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी रात
की दिल मेरा हाए

सावन में लग गयी आग
दिल मेरा हाए
हो सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाए



Credits
Writer(s): Virag Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link