Aake Teri Bahon Mein

आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
लिख दिया शाम ने पलकें झुका कर फिर
आराधना, आराधना

आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
लिख दिया शाम ने पलकें झुका कर फिर
आराधना, आराधना

होंठ पर ख़ुशबू धरे धूप फिर इतरा रही है
गंध का मेला लिए डाली कोई बलखा रही है
बंसी के स्वर, कँपते अधर, गीत फिर बाँधना
स्वर साधना, स्वर साधना

आके तेरी बाँह में...

फूल से चेहरे खिले ख़ाब में भरमा रहे हैं
गाँव में जलते दीये छाँव में शरमा रहे हैं
पानी के घर, उठती लहर, मेघ फिर माँगना
लय बाँधना, लय बाँधना

आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
लिख दिया शाम ने पलकें झुका कर फिर
आराधना, आराधना

आके तेरी बाँह में, प्यार की छाँह में
लिख दिया शाम ने पलकें झुका कर फिर
आराधना, आराधना

आके तेरी बाँह में...



Credits
Writer(s): Rajesh Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link