Is Tarah Aashiqui Ka (From "Imtihan")

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

मैं दीवाना बन गया हूँ, कैसी ये मोहब्बत है?
ज़िंदगी से बढ़ के मुझको अब तेरी ज़रूरत है
मुझको तू चाहिए, तेरा प्यार चाहिए
एक बार नहीं, १०० बार चाहिए

हर साँस मैं अपनी तुझ पे लुटाऊँगा
दिल के लहू से तेरी माँग सजाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

प्यार क्या है, दर्द क्या है, दीवाने समझते हैं
इश्क़ में जलने का मतलब आशिक़ ही समझते हैं
मैं तड़पता रहूँ, तुझसे कुछ ना कहूँ
बिन कहे भी मगर मैं तो रह ना सकूँ

इस बेख़ुदी में आख़िर कहाँ चैन पाऊँगा?
मर के भी मैं तुझसे जुदा हो ना पाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा

इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
इस तरह आशिक़ी का असर छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा
तेरे चेहरे पे अपनी नज़र छोड़ जाऊँगा



Credits
Writer(s): Anu Malik, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link