Aaja Khatam Sabr

हाँ, हाँ

आजा, ख़तम सबर कर दे
प्यासी-प्यासी आँखें, तर कर दे
आजा, ख़तम सबर कर दे
प्यासी-प्यासी आँखें, तर कर दे
तेरी बाँहें मेरा घर कर दे, ओ

ਸੋਹਣਿਆ, ਮਾਹੀਆ, ਰਾਂਝਿਆ, ਹੋ
ਸੋਹਣਿਆ, ਮਾਹੀਆ, ਰਾਂਝਿਆ, ਹੋ

दिल में हैं जो बातें, वो समझाने दे लब से
कुछ कह दे, कुछ सुन ले, बेताबियाँ हैं कब से
आ-हा, दिल में हैं जो बातें, वो समझाने दे लब से
कुछ कह दे, कुछ सुन ले, बेताबियाँ हैं कब से

तेरे लिए मैं हूँ यहाँ, फिर तू क्यूँ है वहाँ?
तुझे अपना बना लूँ मैं, ऐसे ना जा
तेरे लिए मैं हूँ यहाँ, फिर तू क्यूँ है वहाँ?
तुझे अपना बना लूँ मैं, ऐसे ना जा

आजा, ख़तम सबर कर दे
प्यासी-प्यासी आँखें, तर कर दे
तेरी बाँहें मेरा घर कर दे, ओ

मेरी इन आँखों ने देखा है तुझको जब से
साँसों की रफ़्तारें बढ़ उठी हैं ये तब से
हाँ, मेरी इन आँखों ने देखा है तुझको जब से
साँसों की रफ़्तारें बढ़ उठी हैं ये तब से

टूटी ख़ामोशियाँ, छलकी मदहोशियाँ
बिखरी-बिखरी हूँ मैं, रेज़ा-रेज़ा
टूटी ख़ामोशियाँ, छलकी मदहोशियाँ ये
बिखरी-बिखरी हूँ मैं, रेज़ा-रेज़ा

Oh, ah, ਸੋਹਣਿਆ, ah, ਮਾਹੀਆ
ਹਾਏ, ਰਾਂਝਿਆ, ਹੋ

आजा, ख़तम सबर कर दे
प्यासी-प्यासी आँखें, तर कर दे
तेरी बाँहें मेरा घर कर दे, ओ



Credits
Writer(s): Turaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link