Nanga Punga Dost

भागी-भागी ज़िन्दगी रे
पीछे-पीछे मैं चली रे
नयी राहें, नये-नये मोड़
अंजानी गली में मिला आवारा सा, बंजारा सा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

भागी-भागी ज़िन्दगी रे
पीछे-पीछे मैं चली रे
नयी राहें, नये-नये मोड़
अंजानी गली में मिला आवारा सा, बंजारा सा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

आया है कहाँ से वो?
क्या ढूँढने वो आया है?
एक बूँद भी उसने ना पी
पर "पीके" वो कहलाया है

टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

अरे, टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

कभी लगता है joker है वो, कभी लगता लोफ़र
चोर-उचक्का, निपट अनाड़ी, science का professor
ओए, ओए-ओए-ओए-ओए-ओए!
कभी लगता है joker है वो, कभी लगता लोफ़र
अरे, चोर-उचक्का, निपट अनाड़ी, science का professor

दुनिया नशे में टल्ली थी
ये होश में उसे लाया था
थर्रा दे जो पूरी धरती को
वो सवाल उसने उठाया था

टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

अरे, टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

मुस्काने का गुर भी सिखाया, पीना सिखाया ग़म
यादें करोड़ों जिसने दी, उसे कैसे भुलायें हम?

ओ, मुस्काने का गुर भी सिखाया, पीना सिखाया ग़म
यादें करोड़ों जिसने दी, उसे कैसे भुलायें हम?

तारीख में ऐसा कोई ना आया है, ना आया था
एक बूँद भी उसने ना पी
पर "पीके" वो कहलाया था

टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

अरे, टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

हो, आया है कहाँ से वो?
क्या ढूँढने वो आया है?
एक बूँद भी उसने ना पी
पर "पीके" वो कहलाया है

टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त
अरे, टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त

अरे, टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा
टिंगा-टिंगा, नंगा-पुंगा दोस्त



Credits
Writer(s): Shantanu Moitra, Swanand Kirkire
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link