Allah Bahut Bada Hai Ke Maula Bahut Bada Hai

पाँच वक़्त इन मीनारों से आती है आवाज़
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है

मंदिर जाओ, मस्ज़िद जाओ, यही खुलेगा राज़
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है

वो करतार अगर चाहे पत्थर में फूल खिलाए
वो करतार अगर चाहे पत्थर में फूल खिलाए
अनहोनी को होनी कर दे, कोई समझ ना पाए
...पाए, कोई समझ ना पाए

अपरंपार है लीला उस की रहमत बे अंदाज़
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है

काहे को घबराए बंदे? काहे छोड़े आशा?
काहे को घबराए बंदे? काहे छोड़े आशा?
देख रहा है मालिक दुनिया जो भी करे तमाशा
...दुनिया जो भी करे तमाशा

उसे ख़बर है कौन, किधर, वो जाने सब का राज़
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है

जब तक तन में साँस रहेगी, रहेगी तब तक आस

जब तक तन में साँस रहेगी, रहेगी तब तक आस
मंज़िल को पाएगा मुसाफ़िर दिल को है विश्वास
...मुसाफ़िर दिल को है विश्वास

कोई किसी पर नाज़ करे, पर हमें है इस पर नाज़
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है
कि अल्लाह बहुत बड़ा है, कि मौला बहुत बड़ा है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Kudalkar Laxmikant, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link