Aaungi Ek Din Aaj Jaoon (From "Baseraa")

Mmm, आज जाऊँ?

आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?
कहिए अगर, अपना पता दे जाऊँ, दे जाऊँ?
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ? आज जाऊँ?

एक ही रात में सोचा ना था बदल जाओगे
रात बड़ी ही चिकनी है आज, फिसल जाओगे
हो, एक ही रात में सोचा ना था बदल जाओगे
रात बड़ी ही चिकनी है आज, फिसल जाओगे

अरे, शायद मुझे पकड़ना पड़े
रुक जाऊँ, रुक जाऊँ?
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ? आज जाऊँ?
आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?

हम भी तो आख़िर घर ही के हैं, हम साए नहीं
आप के माना और भी हैं, हम पराए नहीं
हो, हम भी तो आख़िर घर ही के हैं, हम साए नहीं
आप के माना और भी हैं, हम पराए नहीं

अरे, जान भी है हाज़िर अभी
Uh, पान लाऊँ? अरे, बाबा, पान है, पान
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ? आज जाऊँ?
आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?

होश उड़ जाए, दोनों को जो बहलाना पड़े
एक को खिलाना, दूजे को जो नहलाना पड़े
हो, होश उड़ जाए, दोनों को जो बहलाना पड़े
एक को खिलाना, दूजे को जो नहलाना पड़े

अरे, छोटे को तुम
बड़े को मैं नहलाऊँ, क्यूँ नहलाऊँ?
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?
कहिए अगर, अपना पता दे जाऊँ, दे जाऊँ?
हो, आऊँगी एक दिन, आज जाऊँ?



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link