Teras Ri Hai Raat

तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
ओ, कोल निभाणो है

बल्लो कुल रा लाल, बल्लो कुल रा लाल
माता, दीपारो दुलरो है
बल्लो कुल रा लाल, बल्लो कुल रा लाल
माता, दीपारो दुलरो है
ओ, कोल निभाणो है

तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
तेरस री है रात

घर-घर थे भटक्या हाँ, जग्या नहीं मिली
शमसान में वास कियो
घर-घर थे भटक्या हाँ, जग्या नहीं मिली
शमसान में वास कियो
अंधेरी ओरी में, चाँदणीयों कर दिनयों
यक्ष ने मात कियो

ज्ञान रा दिया, ज्ञान रा दिया चस क्या गुरु वो वारो न्यारो है
ज्ञान रा दिया, ज्ञान रा दिया चस क्या गुरु वो वारो न्यारो है
मैं तेरा पथ सिरधारयो है
तेरस री है रात, तेरस री है रात रात बाबा आज थेन आणो है
तेरस री है

अंत समय में थे सिरियारी में आया, अनशन धारलियो
अंत समय में थे सिरियारी में आया, अनशन धारलियो
पद्मासन मुद्रा में बैठया हो एकासन, भवजल पार कियो
सिरियारी रो आज, सिरियारी रो आज देखो अज़ब नज़ारो है
सिरियारी रो आज, सिरियारी रो आज बाबा अज़ब नज़ारो है
मन्ने थारो ही सहारो है रात

तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
ओ, कोल निभाणो है

बल्लो कुल रा लाल, बल्लो कुल रा लाल
माता, दीपारो दुलरो है
बल्लो कुल रा लाल, बल्लो कुल रा लाल
माता, दीपारो दुलरो है
ओ, कोल निभाणो है

तेरस री है रात, तेरस री है रात बाबा आज थाने आणो है
तेरस री है रात, तेरस री है रात, तेरस री है रात



Credits
Writer(s): Ravinder Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link