Mere Ghar Ke Aage Sai Nath Tera Mandir Ban Jaye

जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

मेरे घर के (जय हो), मेरे घर के (जय हो)
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए

जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

मेरे घर के (जय हो), मेरे घर के (जय हो)
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)

जब आरती हो तेरी, मुझे घंटी सुनाई दे
(जब आरती हो तेरी, मुझे घंटी सुनाई दे)
मुझे रोज सवेरे साईं नाथ, तेरी सूरत दिखाई दे
(मुझे रोज सवेरे साईं नाथ, तेरी सूरत दिखाई दे)

आरती साईं बाबा, सौख्यदातार जीवा
चरणरजतळीं, ध्यावा दासां विसावां
भक्तां विसावां, आरती साईं बाबा

जब आरती हो तेरी, मुझे घंटी सुनाई दे
मुझे रोज सवेरे साईं नाथ, तेरी सूरत दिखाई दे
जब भजन करें मिल कर, रस कानों में घुल जाए
जब भजन करें मिल कर, रस कानों में घुल जाए

जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

मेरे घर के (जय हो), मेरे घर के (जय हो)
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)

आते-जाते बाबा, तुमको मैं प्रणाम करूँ
(आते-जाते बाबा, तुमको मैं प्रणाम करूँ)
जो मेरे लायक हो, कुछ ऐसा काम करूँ
(जो मेरे लायक हो, कुछ ऐसा काम करूँ)

ॐ साईं नमो नमः, श्री साईं नमो नमः
जय-जय साईं नमो नमः, सतगुरु साईं नमो नमः
ॐ साईं नमो नमः, श्री साईं नमो नमः
जय-जय साईं नमो नमः, सतगुरु साईं नमो नमः

आते-जाते बाबा, तुमको मैं प्रणाम करूँ
जो मेरे लायक हो, कुछ ऐसा काम करूँ
तेरी सेवा करने से मेरी क़िस्मत खुल जाए
तेरी सेवा करने से मेरी क़िस्मत खुल जाए

जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

मेरे घर के (जय हो), मेरे घर के (जय हो)
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)

नजदीक रहेंगे तो आना-जाना होगा
(नज़दीक रहेंगे तो आना-जाना होगा)
हम भक्तों का बाबा, मिलना-जुलना होगा
(हम भक्तों का बाबा, मिलना-जुलना होगा)

काम चले ना चाँदी से, काम चले ना सोने से
काम चले ना चाँदी से, काम चले ना सोने से
मेरा काम चलेगा साईं, तेरा दर्शन होने से
काम चले ना चाँदी से, काम चले ना सोने से

नजदीक रहेंगे तो आना-जाना होगा
हम भक्तों का बाबा, मिलना-जुलना होगा
कब साथ रहें दोनों, जल्दी वो दिन आए
कब साथ रहें दोनों, जल्दी वो दिन आए

जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

मेरे घर के (जय हो), मेरे घर के (जय हो)
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)

(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)
(मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाए)



Credits
Writer(s): Ashok Waingankar, Paras Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link