Banjarey (From "Fugly")

घूमे, घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

Hey
Hey
Hey
Hey

घूमे, घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

Hey
Hey
Hey
Hey

बिन पूछे घर से भागे, थोड़े सोए, थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम, रब ही जाने जो होगा आगे
बिन पूछे घर से भागे, थोड़े सोए, थोड़े जागे
बाहर है दुनिया ज़ालिम, रब ही जाने जो होगा आगे

सच बोलो तो मुँह की खाते
झूठी दुनिया, झूठे सारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

घूमे, घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

बेफ़िक्रे चार मलंगी, छोड़ के आए साथी-संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे, हो गयी साली जेब की तंगी
बेफ़िक्रे चार मलंगी, छोड़ के आए साथी-संगी
घर बैठे शो-शा में खर्चे, हो गयी साली जेब की तंगी

चलती बाज़ी, नाच नचाए
अब तो हमको रब ही बचाए
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

घूमे, घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

Hey
Hey
Hey
Hey

हो गई जब हालत कड़की, याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला, कसर मिटा दी ज़िंदगी-भर की
हो गई जब हालत कड़की, याद आने लगी फिर घर की
बोतल का ढक्कन खोला, कसर मिटा दी ज़िंदगी-भर की

हो, रुक गए आँसू, बन गए पत्थर
जीना नहीं है अब मर-मर कर
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

घूमे, घूमे बंजारे
घूमे गलियाँ ये बेचारे
Don't know which way to go
आगे होगा क्या?

Huh, it's all about life
It's all about fellas and यारी
Huh, it's all about मेरे दोस्त की गाड़ी

Hey
Hey
Hey
Hey

Friends forever and ever



Credits
Writer(s): Hirdesh Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link