Zindagi

ज़िन्दगी से ज़रा चलो करे गुफ़्तगू
ज़िन्दगी से ज़रा होंगे, हाँ, हम रू-ब-रू
ज़िन्दगी से ज़रा चलो करे गुफ़्तगू
ज़िन्दगी से ज़रा होंगे, हाँ, हम रू-ब-रू

ज़िन्दगी हँसाएगी, कभी ज़रा रुलाएगी
हार के, जीत के चुटकुले सुनाएगी

ज़िन्दगी से ज़रा चलो करे गुफ़्तगू
ज़िन्दगी से ज़रा होंगे हम रू-ब-रू

ज़िन्दगी से थोड़ा लड़ जाओ, बात दिल की उस से कह जाओ
उस के साथ यूँ ही बह जाओ, लेके जाए वो जहाँ
ज़िन्दगी से यूँ ना शरमाओ, शरारतें करे तो मुस्काओ
उस के हर सितम को सह जाओ, ले लो जीने का मज़ा

ज़िन्दगी हँसाएगी, कभी-कभी रुलाएगी
हार के, जीत के चुटकुले सुनाएगी

ज़िन्दगी से ज़रा चलो करे गुफ़्तगू
ज़िन्दगी से ज़रा होंगे, हाँ, हम रू-ब-रू

ज़िन्दगी कभी तो ख़्वाबों के क़िस्से प्यार से सुनाएगी
कभी तो बिसरी यादों की ग़ज़ल सी गाएगी
ज़िन्दगी कभी तो गुस्से में चीखेगी-चिल्लाएगी
तुम जो लोरियाँ सुनाओगे, सिमट के सो भी जाएगी

ज़िन्दगी हँसाएगी, कभी-कभी रुलाएगी
हार के, जीत के चुटकुले सुनाएगी

ज़िन्दगी से ज़रा चलो करे गुफ़्तगू
ज़िन्दगी से ज़रा होंगे, हाँ, हम रू-ब-रू



Credits
Writer(s): Suresh Gangula, Bheems Ceciroleo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link