Slow Motion

कितने साज़ दुनिया के बंजर है अब ये खास
आँखों में बिठा के खोल चला मैं अपने राज़
सुन के अभी ना सुनियो बेपरवाह दिल की फ़रियाद

मैं डूबा तेरे नूर में slow motion में
रंगों से राग में slow motion में
सुरों से साज़ में slow motion में

अप्सरा है कोई जान-ए-जाँ
क्या ख़ुशी है क्यूँ पहचानूँ ना
हो, दूर लोक से आई है साथ तरंगें लाई है
सतरंगी सपने मैं बुन गया

मैं डूबा तेरे नूर में slow motion में
रंगों से राग में slow motion में
सुरों से साज़ में slow motion में

क्या कहूँ रोमानी है समा
कैसी ये मदहोशी जानूँ ना
हो, रूह की परछाई है, मौज भी भर आई है
सजदे में तेरे ही झुका

मैं डूबा तेरे नूर में slow motion में
रंगों से राग में slow motion में
Slow motion में

Tube light सी दुनिया समझे क्या मेरे जज़्बात
देख संग सजनी को उड़े कबूतर दिल-ओ-दिमाग
सुन के भी ना सुनियो रंगरेज़ दिल की फ़रियाद

मैं डूबा तेरे नूर में slow motion में
रंगों से राग में slow motion में
सुरों से साज़ में slow motion में
रंगों से राग में slow motion में
सुरों से साज़ में slow motion में



Credits
Writer(s): Manish Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link