Patnewaali - DJ Mix

पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ,पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ

दिल लायी है, धड़ि दो धड़ि का
सारा खेल है, घडी दो घडी का
घूर-घूर क्यों देखे चौधरी
घूंघट उतार देगी चौधरी

पटनेवाली हूँ, पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ,अजी हाँ पटनेवाली हूँ

Solid हथगोला हूँ, नहीं फटने वाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ

है कोई नहीं हथियार कि, मुझसे सब डरते हैं
तीखी आँखों की धार, दूर से ही मरते हैं
है कोई नहीं हथियार कि, मुझसे सब डरते हैं
तीखी आँखों की धार, दूर से ही मरते हैं

चौंका दिया, देहला दिया
मेरे ठुमकों ने सारा का सारा इलाका

मौका दिया, बहला दिया
मेरी अदाओं ने सबको अँगना हो या आका
डरपोकों, या तोपों से, मचकने वाली हूँ

पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ

When I feel like dancing
I need, just next me
When I need romancing
You know, you king can on me

हो, pistol, कन्टे made, तभी असली फायर है
छुप के जो fire करे, डरपोक नहीं कायर है
हो, pistol देशी made, तभी असली फायर है
छुप के जो fire करे, डरपोक नहीं कायर है

मरने लगे, क़रने लगे
बदमाश ही मेरे हुस्न की सब चौकिदारी
गिरने लगे, गिरने लगे
बाजार के सारे भाव, डरे कारोबारी
खुद लुच्चों, लफंगों से, निपटने वाली हूँ

पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ
पटनेवाली हूँ, अजी हाँ पटनेवाली हूँ



Credits
Writer(s): Kailash Kher
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link