Ek Pal Jiya Nahi Jaye Tum Bin (From "Teri Ankhon Me Meri Ankhon Ka")

एक पल जिया नहीं जाए
तुम बिन, मेरी जाँ, हाए
दूरी मुझे तड़पाए, मैं क्या करूँ?

एक पल जिया नहीं जाए
तुम बिन, मेरी जाँ, हाए
दूरी मुझे तड़पाए, मैं क्या करूँ?
एक पल जिया नहीं जाए...

रात कटती है मेरी आँखों में
यादों के शोलों में मुझको जलाता है दिन
हो, दिल ये कहता है, "देख लूँ तुझको
बेताबी बढ़ती है जब पास आता दिन"

जाने, दिल ही जाने
क्या हैं साँसों के तराने
मौसम लगा तड़पाने, मैं क्या करूँ?
एक पल जिया नहीं जाए...

हर तरफ़ बिखरी हैं तेरी यादें
धरती पे, अंबर में आती है तू ही नज़र
मेरी धड़कन में नाम है तेरा
यूँ तेरी चाहत में मैं हो गया बेख़बर

दिल में है मेरे हलचल
हाँ, बेकल, हूँ मैं बेकल
तू तो हो गई ओझल, मैं क्या करूँ?
एक पल जिया नहीं जाए...

यूँ तो कहने को हैं सभी अपने
तू नहीं पास तो जीने में क्या है मज़ा?
हाँ, ये जहाँ जैसे कैदख़ाना है
ज़िंदगी बिन तेरे लगती है मुझको सज़ा

यारा, दिल ने पुकारा
कर दे आने का इशारा
सूना लगे जग सारा, मैं क्या करूँ?

एक पल जिया नहीं जाए
तुम बिन, मेरी जाँ, हाए
दूरी मुझे तड़पाए, मैं क्या करूँ?
एक पल जिया नहीं जाए...



Credits
Writer(s): N/a Vijay, N/a Jay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link