Jhoom Jhoom Maya

(Hey-hey, hey-hey)
(Hey-hey, hey-hey)
(C'mon, c'mon)

तूने जो तन को छुआ, जाने क्या मुझको हुआ
नींद भी मेरी उड़ी, चैन भी मेरा गया

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
कैसा नशा मुझपे छाया (uh-huh)
झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
कैसा नशा मुझपे छाया (uh-huh)

देख के तेरी अदा, हो गया दिल ये फ़िदा
भूख और प्यास गई, करूँ क्या मैं, ऐ, ख़ुदा?

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
तूने दीवाना मुझको बनाया (uh-huh)
झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
तूने दीवाना मुझको बनाया (uh-huh)

(Uh-huh)
(Uh-huh)

(Uh-huh)
(Uh-huh)

यावी, यावी, यावी, यावी, या
यावी, यावी, यावी, यावी, या

क्यूँ पास तेरे मैं आने लगी?
याद मेरी तुझको सताने लगी
Hey, छुप-छुप के मिलने का आए मज़ा
कहीं कर ना जाऊँ मैं कोई ख़ता

हाँ, अंग-अंग मिलने से मस्ती बढ़ी
मेरे भी दिल में मची खलबली
नटखट हो जाओ ना, छेड़ो ना तुम, सनम
बेकाबू दिल हो गया

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
कैसा नशा मुझपे छाया (uh-huh)

I can't see nothing, nothing
I can't hear nothing, nothing
I can't feel nothing, nothing
I can't go nowhere, nowhere

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
तूने दीवाना मुझको बनाया

आ ज़रा, आ ज़रा, पास मेरे आ
जा रे जा, दीवाने, यूँ ना सता
तू इतना नखरा दिखाती है क्यूँ?
आशिक़ है, आवारा, पागल है तू

क्यूँ दूर जाती है दिल लूट के?
चाहों ना इतना मुझे टूट के
बहकी जवानी का कुछ पल चुराने दो
बाँहों में आ जाओ ना (yeah, uh-huh)

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
तूने दीवाना मुझको बनाया (अरे, रे-रे-रे-रे-रे)

Tirupati Venkateswara स्वामी
Belur Chennakeshava स्वामी
Dharmasthala Manjunatha स्वामी
कर बैठी मैं नादानी

झूम-झूम माया, झूम-झूम माया (uh-huh)
कैसा नशा मुझपे छाया (uh-huh)
झूम-झूम माया, झूम-झूम माया
तूने दीवाना मुझको बनाया



Credits
Writer(s): M. M. Keeravani, Shaikh Badaruddin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link