Dil Nashee

दिलनशीं, दिलनशीं
दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
ये हसीं चाँद भी आईना है तेरा, आईना है तेरा

दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
ये हसीं चाँद भी आईना है तेरा, आईना है तेरा

सोचता हूँ कि तुझको मैं क्या नाम दूँ
सोचता हूँ कि तुझको मैं क्या नाम दूँ
दिल ये कहता है "जान-ए-मोहब्बत" कहूँ
ये तमन्ना है, तू पास बैठी रहे
रात-दिन मैं तुझे देखता ही रहूँ

दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा

तू निखरती रहे, तू सँवरती रहे
तू निखरती रहे, तू सँवरती रहे
प्यार के रंग आँखों में भरती रहे
मुस्कुराता रहे फूल सा ये बदन
मेरी साँसों में ख़ुशबू बिखरती रहे

दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा

ज़ुल्फ़ तेरी खुली, खुल के लहरा गई
ज़ुल्फ़ तेरी खुली, खुल के लहरा गई
दूर तक मस्तियों की फ़ज़ा छा गई
ले उड़ी तेरे सीने से आँचल हवा
तू सिमट कर मेरी बाँहों में आ गई

दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
दिलनशीं हर अदा है तेरी, दिलरुबा
ये हसीं चाँद भी आईना है तेरा

आईना है तेरा, आईना है तेरा
आईना है तेरा, आईना है तेरा
आईना है तेरा



Credits
Writer(s): Vijay Batalvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link