Tere Mere Saath

तेरे-मेरे साथ जो होता है
बात समझ में आती नहीं
तेरे-मेरे साथ जो होता है
सबके साथ वो होता नहीं
जब सारा जग ही सोता है
फिर नींद हमें क्यूँ आती नहीं?

Hey, oh, ayy-ayy
इंतजार में देरी हो, पर ज़रूर आए
Hey, oh, ayy-ayy
इस बहाने अब मेरा चाँद लेके नूर आए

कुछ लम्हों के लिए है यहाँ ज़रूर
कोई भी रहा नहीं यहाँ पे बेक़सूर
जब दुनिया को देखूँ, लगे सब रंगीं
सच्चा भी है, झूठा भी है, खुशी-ग़म यहीं

दिल वालों ने
सही मानो दिल दिया होगा
दिल वालों ने
कुछ ऐसा ही किया होगा

करता नहीं मैं तुझ से कोई दिल्लगी
अच्छा हूँ या बुरा हूँ, मैं हूँ यूँ ही सही
प्यार तेरा चाहा मैंने, दिल दे दिया
तुझ से बिछड़ के मैं जाऊँगा कहाँ?

Hey, oh, ayy-ayy
इंतजार में देरी हो, पर ज़रूर आए
Hey, oh, ayy-ayy
इस बहाने अब मेरा चाँद लेके नूर आए

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah

Hey, oh, ayy-ayy
Hey, oh, ayy-ayy
Eeh-aah, oh-aah
Hey, oh, ayy-ayy



Credits
Writer(s): Lucky Ali, Aslam, Mehboob, Tanvir Shah, Amol, Akki
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link