Tere Bin Ho Na Sakega Gujara (From "Paranthe Wali Gali")

तेरे बिन हो ना सकेगा गुज़ारा
मिल भी गए तो भी तय हैं किनारा
ना दूरी, ना नज़दीकी
ना दूरी, ना नज़दीकी

है अगर तुझसे जुदा होना किस्मत मेरी
हैं अगर तनहाइयाँ ही सोहबत मेरी

तो लो हो गए जुदा तुझसे, ख़फा ख़ुद से
अब ना मिलेंगे तुझे हम कभी
अब ना मिलेंगे तुझे हम कभी
हम कभी, हम कभी

धूप में यूँ ही मैं जलता था, फिरता मैं रहता था दर-ब-दर
तू मिला इश्क़ की छाँव में मुझको पनाह मिली कुछ पहर

सुकून यूँ मिला की लगने लगा तू है वो दुआ
पढ़के मिलेगा मुझे रब यहीं
पढ़के मिलेगा मुझे रब यहीं
रब यहीं, रब यहीं

तू सुबह, अँधेरी रातों के बाद की पहली फ़ज़र
तू जूनूँ, दिल में छुपा था जो खुल के वो आया है नज़र

किस्मत से गिला नहीं अब रहा, फ़लक मिल गया
दिल को मिली है धड़कन अभी
दिल को मिली है धड़कन अभी
(धड़कन अभी) धड़कन अभी

तेरे बिन हो ना सकेगा गुज़ारा
मिल भी गए तो भी तय हैं किनारा
ना दूरी, ना नज़दीकी
ना दूरी, ना नज़दीकी



Credits
Writer(s): Devshi Khanduri, Vikram Khajuria
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link