Main Pyar Tumse (From "Sambandh")

मैं प्यार तुमसे ही करता हूँ, तुम गवाही दो
मैं प्यार तुमसे ही करता हूँ, तुम गवाही दो
मैं अपने ख़ून से लिखता हूँ, तुम गवाही दो

मैं प्यार तुमसे ही करती हूँ, तुम गवाही दो
मैं प्यार तुमसे ही करती हूँ, तुम गवाही दो

अब दोबारा ना कभी दिल ये दीवाना होगा
अब दोबारा ना कभी दिल ये दीवाना होगा
आख़िरी अपनी मोहब्बत का फ़साना होगा

जो कहाँ मैंने मुस्कुराके एक बार कहो
मेरी धड़कन, मेरे इस दिल के आस-पास रहो
मेरी धड़कन, मेरे इस दिल के आस-पास रहो

दिया है दर्द सनम मुझको, तुम दवा भी दो
दिया है दर्द सनम मुझको, तुम दवा भी दो
मैं अपने ख़ून से लिखता हूँ, तुम गवाही दो
मैं प्यार तुमसे ही करता हूँ, तुम गवाही दो

मैं ना भूलूँगी ज़िंदगी-भर ये वादे-क़समें
मैं ना भूलूँगी ज़िंदगी-भर ये वादे-क़समें
जान दे के मैं निभाऊँगी वफ़ा की रस्में

तेरी चाहत में ज़माने को भुलाने आया
राह-ए-उल्फ़त में हर एक शय को लुटाने आया
राह-ए-उल्फ़त में हर एक शय को लुटाने आया

रखूँगी याद तुम्हें, चाहे तुम भुला भी दो
रखूँगी याद तुम्हें, चाहे तुम भुला भी दो
मैं अपने ख़ून से लिखती हूँ, तुम गवाही दो

मैं प्यार तुमसे ही करता हूँ, तुम गवाही दो
मैं प्यार तुमसे ही करता हूँ, तुम गवाही दो



Credits
Writer(s): Sameer Lalji Anjaan, Desai Vasant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link