Superman

एक बात बता दूँ आप से
नहीं डरता किसी के बाप से

एक बात बता दूँ आप से
नहीं डरता किसी के बाप से
जा, मेरे नाम के bill फाड़ ले (bill फाड़ ले, bill फाड़ ले)

अरे, जा, मेरे नाम के bill फाड़
जो उखाड़ना, उखाड़ ले

मैं तो Superman
Salman का fan
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन

ओ, मैं तो Superman (वाह, पिंटे)
Salman का fan (वाह, पिंटे)
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन (वाह, पिंटे)

मैं तो Superman
Salman का fan
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन (वाह, पिंटे)

हाए, दे धना-धन देते हैं, सुन के हम नहीं लेते हैं
है कोई तो होगा अपने घर में वो नवाब
खर्चा-पानी माँगे जो, पूरी खातिर करते हैं
खड़े-खड़े छुट्टे कर देते हैं सारे हिसाब

हो, सीधी-साधी अपनी आशा
प्रेम-प्यार की बोलो भाषा
जान के कोई ना समझे तो करते हैं तमाशा

आया हूँ मैं पर्दे फाड़ के, फाड़ के, हाँ
आया हूँ मैं पर्दे फाड़ के, जाऊँगा झंडे गाड़ के

मैं तो Superman
Salman का fan
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन
(I-I-I-I, I'm a Superman)

(What? Hey)
(What? Hey)
(What)

(I'm a Superman, I'll be...)
(I'm a Superman, I'll be...)
(I-I-I-I, I'm a Superman)
(What?)

अरे, अम्मा क्या बिगाड़ेंगी? Daddy क्या सुधारेंगे?
हैं जलेबी जैसी आखें, बाँके रे हम
Teacher क्या पढ़ाएगा, knowledge क्या बढ़ाएगा
मौज की college के हैं सीखे-सिखाए हम

अपनी मर्ज़ी के है मलंगे, बेमतलब नहीं लेते पंगे
जान के कोई भिड़ जाए तो कर देते हैं दंगे

दुनियादारी जाए भाड़ में
दुनियादारी जाए भाड़ में, मस्त हूँ अपने हाल में

Superman
Salman का fan
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन

मैं तो Superman (वाह, पिंटे)
Salman का fan (वाह, पिंटे)
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन (वाह, पिंटे)

ओ, मैं तो Superman
Salman का fan
जो लेवै पंगा
कर दूँ माँ-बहन (वाह, पिंटे)



Credits
Writer(s): Sajid Khan, Wajid Khan, Kausar Munir, Danish Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link