Khelenge Khelenge (Female Version)

दीवाने-दीवाने हम (हो-हो-हो)
मस्ताने-मस्ताने हम (हो-हो-हो)
खेलेंगे-खेलेंगे हम (हो-हो-हो)
जीतेंगे-जीतेंगे हम (हो-हो-हो)

खेलेंगे, मैदाँ में खेलेंगे
हर आँधी को झेलेंगे
हार नहीं मानी जब दिल ने...
हो, हार नहीं मानी जब दिल ने जीत के बाज़ी

जीत के बाज़ी खेलेंगे
जीत के बाज़ी खेलेंगे
खेलेंगे-खेलेंगे हम (yeah)
जीतेंगे-जीतेंगे हम (yeah)

कुछ कहना नहीं, कुछ सुनना
कुछ सुनना नहीं, कुछ कहना
कभी गिरना, कभी तो उठना
'गर उठना तो फिर क्या झुकना

ख़ौफ़ नहीं जब जीने में तो...
हो-हो-हो-हो, ख़ौफ़ नहीं जब जीने में तो मौत से फ़िर क्या...
...मौत से फ़िर क्या डरना

खेलेंगे-खेलेंगे हम (yeah)
जीतेंगे-जीतेंगे हम (yeah)
खेलेंगे-खेलेंगे हम (yeah)
जीतेंगे-जीतेंगे हम (yeah)

Hey, you, rocket man
Like boy, fight boy
Take it easy, my boy

पत्थर पे बोतल फूटी
तो पत्थर हुआ नशीला
मेरा नशा मेरी मंज़िल है
कहे उस्ताद रंगीला

सूरज की तरह है दहकना
चारु की तरह है बिखरना
क़िस्मत की तरह है सँवरना
खुशियाों की तरह है बिखरना

गिरना भी तो ऐसी अदा से...
गिरना भी तो ऐसी अदा से जैसे गिरे कोई झरना

दीवाने-दीवाने हम
मस्ताने-मस्ताने हम
खेलेंगे-खेलेंगे हम
जीतेंगे-जीतेंगे हम



Credits
Writer(s): Sukhwinder Singh, Subhash Ghai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link