Woh Kisna Hai

राधा-कृष्ण?
हमारे भारत में हर प्रेमी को श्री कृष्ण
और प्रेमिका को राधा जी के रूप में देखा जाता है

दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द
दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द

स, रे, स
स, रे, स
स, रे, स

वो है रंगीला, छैल-छबीला
वो है नटखट, वो जमुना तट
फेरे लगाए, मुरली बजाए
गोपियों के संग रास रचाए
मुरली बजैया, रास रचैया
श्याम सलोना है

जो है अलबेला, मदनैनों वाला
जिसकी दीवानी बृज की है बाला

वो किसना है
वो किसना है
वो किसना है
वो किसना है, किसना है

जो है अलबेला, मदनैनों वाला
जिसकी दीवानी बृज की है बाला

वो किसना है
वो किसना है
वो किसना है, किसना है

(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द)
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द)

प्यार में डूबी, प्यार में खोई
प्यार की धुन में जागी ना सोई
प्यार में डूबी, प्यार में खोई
प्यार की धुन में जागी ना सोई

दुनिया से है वो अंजानी
सब कहते हैं प्रेम दीवानी
किसना से मिलती है भूल के हर बंधन
हो, किसना की ही माला जपती है वो जोगन

नैनों में, साँसों में, मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना

वो राधा है
वो राधा है, है, है
वो राधा है, राधा है

(झ न-न-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-ना)
(झ न-न-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-ना)
म्हारे श्याम (झ न-न-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न, झन-न-न-न-न-न-ना)
म्हारे श्याम

झ न, न, न, न, न, बिजुआ बाजे-बाजे
बजन लागी पायलिया, जलतपुर माही
झ न, न, न, न, न, झ न, न, न, न, न, बिजुआ बाजे-बाजे

मधुर-मधुर सा रूप है जिसका, श्वेत-श्वेत रंग जिसका
सुंदर तन-मन, सुंदर चितवन, सुंदर है अंग जिसका
प्यार है सागर से भी गहरा किसना के संग जिसका

वो राधा है
वो राधा है
वो राधा है, राधा है

जो है अलबेला, मदनैनों वाला
जिसकी दीवानी बृज की है बाला

वो किसना है, है, है
वो किसना है, है, है
वो किसना है, किसना

नैनों में, साँसों में, मन में किसना
हर पल है जीवन में जिसके किसना

वो राधा है
वो राधा है
वो राधा है, राधा है

(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द) वो किसना है
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द) वो किसना है
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द) वो किसना है
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द) वो किसना है
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द) वो किसना है
(दा रे, द रे दा रा, द रे दा रे, दर द)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Ismail Darbar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link