Tujhko Hi Dulhan Banaoonga (From "Chalo Ishq Ladaaye")

(मेहँदी है, मेहँदी, मेहँदी है, मेहँदी)
(मेहँदी है, मेहँदी, मेहँदी है, मेहँदी)
(शरमा ना ऐसे, बन्नो रे, अब जाना है घर तुझको साजन के)
(चलेंगे हम भी तेरे संग, तेरे दहेज में तेरे घर साजन के)

तुझको ही, तुझको ही...
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
होय! तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा

"जा के जोगन बन जाऊँगी
संग तेरे ना मैं आऊँगी"
सब से मैं ये कह जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी

तेरे लिए लाऊँगा बिंदिया चाँद-सितारों की
हाँ, तेरे लिए लाऊँगा बिंदिया चाँद-सितारों की
पहनाऊँगा चुनर मैं तुझको नई बहारों की

अरे, जा रे कँवारे, मुझपे डोरे डाल ना तू ऐसे
मेरे आगे-पीछे फिरते है तेरे जैसे
नखरे ना कर दीवानी, अब मन भी जा, ओ, रानी
ना बनेगी तेरी कहानी, चल छोड़ दे ये मनमानी

तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
हाँ! तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा

"जा के जोगन बन जाऊँगी
संग तेरे ना मैं आऊँगी"
सब से मैं ये कह जाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी

शादी-वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
अरे, शादी-वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
चार दीवारों में घुट-घुट के मुझे नहीं मरना
खुली हवाओं की में तुझको सैर कराऊँगा
Honeymoon में London, Pairs तुझे घुमाऊँगा

चिकनी-चिकनी बातों में, आऊँ ना तेरे हाथों में
मुझको जो ठुकराएगी, तू बाद में पछ्ताएगी

ना सेज तेरी सजाऊँगी
हाँ! ना सेज तेरी सजाऊँगी
चाहे कँवारी मर जाऊँगी

"बिन तेरे ना जी पाऊँगा
बिन तेरे ना मर पाऊँगा"
सब से में यह कह जाऊँगा
तुझको ना दुलहन बनाऊँगा
वरना कँवारा मर जाऊँगा

ओ, ये ज़िद छोड़ दे, नाता जोड़ दे
रब का नाम ले, दामन थाम ले
मन भी ले तू मेरा कहना
साथ तेरे नहीं मुझको रहना

कब डोली, बारात मैं लाऊँ?
कैसे तुझको मैं समझाऊँ
क्या तूने ये सोच लिया है?
हाँ, मैंने ये सोच लिया है

यारों, ज़हर की पुड़िया लाओ
ये पागल है, इसे बचाओ
तेरे बिना मुझको नहीं जीना
करना ऐसी ख़ता कभी ना
मुझको अब ये ज़हर है पीना
ज़ख़्मी दिल मुझको नहीं सीना

छोड़ के दुनिया चला मैं चला
छोड़ के दुनिया चला मैं चला
छोड़ के दुनिया चला मैं चला

(लगता इसकी जान गई रे)
(लगता इसकी जान गई रे)
(लगता इसकी जान गई रे)

इसे कहो, मैं मान गई रे
इसे कहो, मैं मान गई रे
इसे कहो, मैं मान गई रे

ओ, लो मैं मान गई, हाँ, मैं मान गई
तेरे प्यार को मैं पहचान गई

तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
हाँ! तुझसे ही शादी रचाऊँगी
वरना कँवारी मर जाऊँगी
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
वरना कँवारी मर जाऊँगी

(चलो इश्क लड़ाएँ)
(चलो इश्क लड़ाएँ)
(चलो इश्क लड़ाएँ)
(चलो इश्क लड़ाएँ)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link