Aaj Ka Din

आज का दिन कोई भूले ना...
आज का दिन कोई भूले ना सपना मेरा
कौन हैं हम? बूझो ज़रा, बूझो, बूझो (पापा)

दोस्त है ये पापा का
दोस्त है ये पापा का, पूछो ज़रा
मेरी बात सुन, मेरे पास आ (hey, मम्मा)

रोज़ रात को प्यारी-प्यारी
कोई कहानी कौन सुनाता है?
रोज़ बनाकर अच्छी-अच्छी चीज़ें
तुमको कौन खिलाता है?

कौन पसंद? अब तू ही बता
कौन पसंद? अब तू ही बता, जल्दी ज़रा
फिर ना कहना, सैर करा

आसमान पे उड़ने मेरे संग
बोलो, किसको चलना है?
टूटी-फ़्रूटी, chocolate खाना
नए-नए comic किसको पड़ना है?

कौन पसंद? तू ही बता
कौन पसंद? तू ही बता, जल्दी ज़रा
Cheating नहीं कर, सच-सच बता

शाम को लौटेंगे हम
तब सब मिलकर मौज मनाएँगे
Happy birthday to you
Happy birthday वाला गाना
हँस-हँस कर फिर सब दोहराएँगे

हम दोनों का तू प्यारा...
हम दोनों का तू प्यारा, प्यारा बेटा
दुगना प्यार, double मज़ा
दुगना प्यार, double मज़ा



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link