Hawaizaada Dil

हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा दिल

बा-अदब, अजी, बामुलाहिज़ा, होशियार
इश्क़ की बंदूक लिए करने शिकार
हो, बा-अदब, अजी, बामुलाहिज़ा, होशियार (होशियार)
इश्क़ की बंदूक लिए करने शिकार

बेमुल्क़ रियासत का नवाबज़ादा दिल
ठोको-ठोको सलाम, आया हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा...

इंजर-पिंजर ढीले हैं, ख़स्ता हाल-ए-दिल (ख़स्ता हाल-ए-दिल)
कोई तो उठा ले आके रस्ता मान-ए-दिल
इंजर-पिंजर ढीले हैं, ख़स्ता हाल-ए-दिल
कोई तो उठा ले आके रस्ता मान-ए-दिल

ओ, हम भी तो एकलौते ऐसी बेवकूफ़ियाँ कौन करे?
हसीनों के कदमों में खिलौना काँच का कौन धरे?
बेचारा है, ग़रीब है, ठोकर ही नसीब है

टूटता-फ़ूटता रहता, नाज़ुकज़ादा दिल
ठोको-ठोको सलाम, आया हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा...

रात एक, हसीन मेम तारों से जड़ी
Shawl में सिल के चाँद अकड़ी वो खड़ी
रात एक, हसीन मेम तारों से जड़ी (तारों से)
Shawl में सिल के चाँद अकड़ी वो खड़ी

ओ, हमने उधेड़ा चाँद, उधड़ा राज़ एक है
मेरी pocket के नाप का आसमाँ में भी छेद है
कड़की है नोटों पे, smile फिर भी होंठों

करोड़ों में बेचूँगा पौना-आधा दिल
ठोको तो सलाम, आया हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा दिल

हवाईज़ादा...



Credits
Writer(s): Rochak Kohli, Vibhu Puri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link