Koi Nahin Mera Is Duniya Mein (From "Daag")

चाँद एक बेवा की चूड़ी की तरह टूटा हुआ
हर सितारा बेसहारा सोच में दूबा हुआ
ग़म के बादल, इक जनाज़े की तरह ठहरे हुए
सिसकियों के साज़ पर कहता है दिल रोता हुआ

कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआँ बर्बाद है
आँसू भरी मुझे क़िस्मत मिली है ज़िन्दगी नाशाद है

जा हवा तू रस्ता ले अपना
क़िस्मत है मेरी जी के तड़पना
जा हवा तू रस्ता ले अपना, क़िस्मत है मेरी जी के तड़पना
आयी है मेरे ग़म पे जवानी रोती हुई इक याद है

सूख चुके हैं आँखों के झरने, लूट लिया हमें दाग़-ए-जिग़र ने
फूल नहीं ये ज़ख्म खिले हैं
फूल नहीं ये ज़ख्म खिले हैं, आसमाँ सैय्याद है
आसमाँ सैय्याद है
कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआँ बर्बाद

मौसम दुखों का सर पर है चाया
मुझसे जुदा है ख़्हुद मेरा साया
मौसम दुखों का सर पर है चाया, मुझसे जुदा है ख़्हुद मेरा साया
हम हैं अकेले ग़म के हैं मेले, रूह की फ़रियाद है
कोई नहीं मेरा इस दुनिया में आशिआँ बर्बाद



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link