Tere Bin Nahi Laage (Male Version) [From "Ek Paheli Leela"]

ये रातें अब नहीं धड़कती
दिन भी सांस नहीं लेते
अब तो आ जाओ मेरे सोणेंया
बातें रह गयी अधूरी
मेरे लबों पे ज़रूरी
आके सुन जाओ मेरे सोणेंया

तेरे बिन, नहीं लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया

पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसे बातें नहीं हैं
पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसे बातें नहीं हैं

सूखे-सूखे अल्फ़ाज़
खाली-खाली मेरे हाथों की
लकीरें बुलावे सोणेंया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन, नहीं लागे जिया

चाँद भी वहीं है, वहीं है सितारे
तेरे बाद फीके-फीके लगते है सारे
चाँद भी वहीं है, वहीं है सितारे
तेरे बाद फीके-फीके लगते है सारे

आजा लेके तू सवेरे
कर जा दूर ये अंधेरे
तेरी दूरी तड़पावे सोणेंया

तेरे बिन, नहीं लागे जिया
तेरे बिन, अब तो आजा पिया
तेरे बिन
नहीं लागे जिया तेरे बिन
तेरे बिन, तेरे बिन



Credits
Writer(s): Kumaar, Uzair Jaswal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link