Rasleela

कजरा लगा के आई तेरे लिए, सैयाँ
रूप सजा के आई तेरे लिए, सैयाँ
(होए, होए, होए, होए)

ए, कजरा लगा के आई तेरे लिए, सैयाँ
रूप सजा के आई तेरे लिए, सैयाँ रे

गोरी कलइयाँ मोरी चुप के पकड़ ले

आजा चौबारे पे, आजा चौबारे पे
आजा सजनी, ओ, चल रासलीला कर लें (होए)
हो, आजा, रासलीला कर लें (होए)
हो, आजा, रासलीला कर लें (होए)
(होए, होए, होए)

हाए, नकटे नयन, बेहया हैं अदाएँ
करवट से मेरी कहीं चोट खाएँ
(करवट से मेरी कहीं चोट खाएँ)

नाचीज़, क्या चीज है, ये ना पूछो
ठेंगे पे हम अपने दुनिया घुमाएँ
(रे, ठेंगे पे हम अपने दुनिया घुमाएँ)

अरे, ओ, नशीली, मुझे नशे में तू कर दे

आजा चौबारे पे, आजा चौबारे पे
आजा रसिया, ओ, चल रासलीला कर लें (होए)
आ, चल, रासलीला कर लें (होए)
हाँ-हाँ, रासलीला कर लें

(होए, होए, होए)

हाँ, बात शराबी है, ठाठ नवाबी
शोला बदन तेरा, गोरा-गुलाबी
(रे, शोला बदन तेरा, गोरा-गुलाबी)

हाए, बालों के pattern मेरे जानलेवा
चुंबक हुसन, मेरा चेहरा किताबी
(चुंबक हुसन, मेरा चेहरा किताबी)

सुर्ख़ लबों की तू लाली कुतर ले

आजा, चौबारे पे
ओ, आजा रसिया, ओ, चल रासलीला कर लें (होए)
आ चल, रासलीला कर लें (होए)
ओ, आजा, रासलीला कर लें (होए)

ओ, आजा, रासलीला कर लें (आजा, आजा)
ओ, आजा, रासलीला कर लें



Credits
Writer(s): Santokh Singh, Sunil Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link