Kar Lo Re Darshan

(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)

कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)
नटखट रास बिहारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)

सूर्य जैसा तेज है, मुख पे मदन गोपाल के
हैं कमल जैसे नयन, देखो, मेरे नंदलाल के

पूजो पग पीताम्बरधारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)
नटखट रास बिहारी के, बनवारी के

माँ यशोदा प्रेम से माखन चटाएँ श्याम को
लोरियाँ गातीं कभी, पलना झुलाएँ श्याम को
माँ यशोदा प्रेम से माखन चटाएँ श्याम को
लोरियाँ गातीं कभी, पलना झुलाएँ श्याम को

बलिहारी जाएँ गिरधारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)
नटखट रास बिहारी के, बनवारी के

(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)

ये ही सृष्टि के विधाता, ये ही जग के सारथी
आओ रे, आओ, उतारें मिलके इनकी आरती
ये ही सृष्टि के विधाता, ये ही जग के सारथी
आओ रे, आओ, उतारें मिलके इनकी आरती

गुण गाएँ भव-भयहारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)
नटखट रास बिहारी के, बनवारी के
(कर लो रे दर्शन मुरारी के, बनवारी के)

(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई) कान्हा रे
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)

(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई) कान्हा रे
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई) कान्हा रे
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई)
(जय हो, जय हो कृष्ण कन्हाई) कान्हा रे



Credits
Writer(s): Ravi Chopra, Samyul Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link