Ye Dil Ka Rog

ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे
बुरी बला है मोहब्बत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे

तड़प, जुनून, ये रुस्वाइयाँ, अकेलापन
तड़प, जुनून, ये रुस्वाइयाँ, अकेलापन
क़दम-क़दम ये मुसीबत, ख़ुदा किसी को ना दे
क़दम-क़दम ये मुसीबत, ख़ुदा किसी को ना दे

ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे

ज़रूरी है तो बहुत ज़िंदगी में इश्क़, मगर
ज़रूरी हैं तो बहुत ज़िंदगी में इश्क़, मगर
ये जानलेवा ज़रूरत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये जानलेवा ज़रूरत, ख़ुदा किसी को ना दे

ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे

जो चोट तूने मुझे दी, कोई ना दे तुझको
जो चोट तूने मुझे दी, कोई ना दे तुझको
ये बेवफ़ाई की आदत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये बेवफ़ाई की आदत, ख़ुदा किसी को ना दे

बुरी बला है मोहब्बत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे
ये दिल का रोग, ये चाहत, ख़ुदा किसी को ना दे



Credits
Writer(s): Zameer Qazmi, Bhupinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link