Talatum Talatum

बस आज हलचल हो जाये
जब लहर लहर से टकराये
दरिया में जो तूफां आये
तलातुम वो कहलाये

तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम में हम तुम है, हम तुम कहीं गुम तलातुम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
इस तलातुम में हम दिल की कश्ती सनम, आज उतारेंगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम में हम तुम है हम तुम कहीं गुम तलातुम
इस तलातुम में हम दिल की कश्ती सनम, आज उतारेंगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम

इश्क़ जब हद से बढ़ने लगे
दर्द सांसो में चढ़ने लगे
शबनमी हो आगन ठंडी ठंडी जलन
जिस्म जलने लगे टूट जाये बदन
इस तलातुम में हम दिल की कश्ती सनम, आज उतारेंगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम में हम तुम है हम तुम कहीं गुम तलातुम

सच्चा दिल में अगर प्यार हो
कश्ती तुफानो से पार हो
मौजें आती रहें मौजें जाती रहें
होके वो बेअसर चोट खाती रहें
इस तलातुम में हम दिल की कश्ती सनम, आज उतारेंगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम में हम तुम है हम तुम कहीं गुम तलातुम

है अजब सी लहर की चलन
बचके रहना जरा जानेमन
इश्क़ का ये सफर है बड़ा बेख़बर
लग रहा जाने क्यों डूब जाने का डर
इस तलातुम में तुम दिल की कश्ती सनम, आज उतारोगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम में हम तुम है हम तुम कहीं गुम तलातुम
इस तलातुम में हम दिल की कश्ती सनम, आज उतारेंगे
है कसम
तलातुम, तलातुम, तलातुम
तलातुम, तलातुम, तलातुम

बस आज हलचल हो जाये, तलातुम, तलातुम
जब लहर लहर से टकराये, तलातुम, तलातुम
दरिया में जो तूफां आये, तलातुम, तलातुम
तलातुम वो कहलाये, तलातुम, तलातुम



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Himesh Vipin Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link