Naina

नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया

नैन, मेरे नाकारे नैन, पढ़ ना पाए तेरे कारे नैन
अनपढ़ ये बेचारे हैं, शरारत सिखा दे इन्हें
नासमझ, नाकारे हैं, इशारे दिखा दे इन्हें

नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया
Hmm, नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया

तू जो पलकों के पन्ने (पन्ने)
पलटे तो चाहत पढ़ूँ मैं
तेरी नज़रों पे लिखे
लफ़्ज़ों की आहट सुनूँ मैं

हर हरफ़ तू पढ़ने दे, ज़ुबाँ इश्क़ चढ़ने दे
नैनों की शरारतें बढ़ती हैं तो बढ़ने दे
नैनों से छीन ले चैनाँ

नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया

नज़रों को पढ़ के ये जाना
नादाँ थे कितने हम
दिल ने ये माना धड़कन से
अनजाँ थे कितने हम

अब सुकून मिल गया, मुझको तू जो मिल गया
नैन तेरे देखते देख कैसे दिल गया
ख़्वाबों को मिल गई रैना

नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया
नैना जो लड़ते हैं, लड़ने दे, ओ, पिया
नैनों की किताबें पढ़ने दे, ओ, पिया



Credits
Writer(s): Khamosh Shah, Azazul Haque
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link