Pyaar Yeh Jaane Kaise (From "Rangeela")

प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें, ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
प्यार ये जाने कैसा है?
क्या कहें, ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
प्यार ये जाने कैसा है?
क्या कहें, ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
दिन तो गुज़रता है जिसके ख्यालों में
रातें गुजरती है उसकी ही यादों में
वक्त मिलन का आये तो राहों में
झूमें बहारें फूलों की कलियों में
भँवरों की टोली आये
कलियों पे वो मंडलाये
डर ये फ़िज़ा का भी दिल से मिटाए
प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
हो आँखों पे छाये है सपना बनके तो
कोई पराया आये अपना बनके
चलते चलते ही राहों की धूप में
साथी मिल जाए कोई साया बनके
मंज़िल आये ना आये या कोई तूफ़ान आये
दिलवालों को ये जीना सिखाये
प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है
प्यार ये जाने कैसा है
क्या कहें ये कुछ ऐसा है
कभी दर्द ये देता है, कभी चैन ये देता है
कभी ग़म देता है, कभी ख़ुशी देता है



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, Mehboob
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link