Aadha Ishq (From "Band Baaja Baaraat")

नमकीन सी बात है हर नई सी बात में
तेरी ख़ुशबू चल रही है जो मेरे साथ में
हल्का (हल्का), हल्का रंग बीते कल का
गहरा-गहरा कल हो जाएगा (हो जाएगा)

आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा

बेशुमार रातें, बेहिसाब बातें
पास आते-आते गुम हो जाती हैं
बेख़ुदी में ढल के, बेकली में चल के
सौ-हज़ार यादें नम हो जाती हैं

फीका (फीका), फीका पल बीते कल का
महका-महका कल हो जाएगा (हो जाएगा)

आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा इश्क़, आधा इश्क़
आधा इश्क़, आधा इश्क़
आधा इश्क़

इंतज़ार सा है, इम्तिहान सा है
इत्मिनान सा है, क्या है ना जाने
इतरा रही है, इब्तिदा हुई है
इंतिहा हुई है, कैसे ना जाने

छलका (छलका), छलका पल बीते कल का
ठहरा-ठहरा कल हो जाएगा (हो जाएगा)

आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
क़दमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा, आधा, आधा, आधा, आधा इश्क़



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Salim Merchant, Sulaiman Merchant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link