Aaja Aaja Re

आजा-आजा रे
आजा-आजा रे
हो, आजा-आजा रे
आजा-आजा रे

मेरी साँसों में ढल जा
मेरे अरमाँ बदल जा (hey)
मेरी साँसों में ढल जा
मेरे अरमाँ बदल जा

मेरी तनहाइयों को मिटा जा रे

आजा-आजा रे
आजा-आजा रे

मैंने सँवारे हैं सपने तेरे लिए
आके निभा जा वादे जो तूने किए
हो-हो, मैंने सँवारे हैं सपने तेरे लिए
आके निभा जा वादे जो तूने किए

मेरे सनम, तड़पाता है दिल को
अब ये समाँ इंतज़ार का
बढ़ने लगा है यूँ ही धीरे-धीरे
मुझपे नशा तेरे प्यार का

मैं तो बैठी हूँ कब से अपने दिल को बिछाए तेरी राह में

आजा-आजा रे
आजा-आजा रे

ओ, मुझपे क्या गुज़री तुझ बिन, ये कैसे कहूँ?
तेरी ही यादों में खोई-खोई रहूँ
हो-हो, मुझपे क्या गुज़री तुझ बिन, ये कैसे कहूँ?
तेरी ही यादों में खोई-खोई रहूँ

कहता है दिल पागल हूँ मैं शायद
होश नहीं सुबह-शाम का
तू ही बता रे के तनहा-तनहा
जीना मेरा है किस काम है?

ऐसा लगता है मुझको, जान जाएगी मेरी तेरी चाह में

आजा-आजा रे
हो, आजा-आजा रे

मेरी साँसों में ढल जा
मेरे अरमाँ बदल जा (hey)
मेरी साँसों में ढल जा
मेरे अरमाँ बदल जा

मेरी तनहाइयों को मिटा जा रे

आजा-आजा रे
आजा-आजा रे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link