Tere Liye

तेरे लिए, तेरे लिए
अब भी पिया धड़के जिया तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए
अब भी पिया धड़के जिया तेरे लिए

हैं जग रही रातें मेरी
लिए सपने तेरे लिए, तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

सूनी डगर थी, लंबा सफ़र था
पर कट गया क्यूँकि तू मेरा हमसफ़र था
सूनी डगर थी, लंबा सफ़र था
पर कट गया क्यूँकि तू मेरा हमसफ़र था

राहें चली संग-संग तेरे
मंज़िल लिए पैरों तले तेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए

चेहरे बहुत हैं वैसे नगर में
फिर भी लगे बस तू ही तू है इस शहर में
चेहरे बहुत हैं वैसे नगर में
फिर भी लगे बस तू ही तू है इस शहर में

तू ही दिखे हर सू मुझे
लिए ख़ुशियाँ मेरे लिए

तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए, तेरे लिए, तेरे लिए



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Babul Supriyo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link