Mein Ladki Hoon

मैं लड़की हूँ, मैं ताक़तवाली हूँ
मैं लड़की हूँ, मेरा हक़ सुन ले तू
मैं लड़की हूँ, तुझसे नहीं डरती हूँ
मैं लड़की हूँ, yeah-ye-ye-yeah

You are not a man, if have to abuse
You are not a man, you are just a big looser
You are not a man, do you think that you can hurt me?
We are gonna standup and fight

पीछें ज़रा हट, मुझें साँस लेने दे
पहचान मुझें अपना बना लेने दे
दिल मेरा साफ़ हैं, ख़ुदा है गवाह
जो तेरे लिए ज़हर है वो मेरी हैं दवा
अफ़्सोस हैं मुझें की ये साथ तेरे छूट गया, रूठ गया
प्रश्न इतना है कि तू भूल गया
अब जिस मोड़ पे हैं खड़े हैं हम
हो नया फ़ैसला, क़्या चाहिये ख़ुशी या गम

मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती
मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती

मैं लड़की हूँ, मैं ताक़तवाली हूँ
मैं लड़की हूँ, मेरा हक़ सुन ले तू
मैं लड़की हूँ, तुझसे नहीं डरती हूँ
मैं लड़की हूँ, yeah-ye-ye-yeah

You are not a man, if have to abuse
You are not a man, you are just a big looser
You are not a man, do you think that you can hurt me?
We are gonna standup and fight

Enough is enough, we can stand alone
Every mother was a child and girl
We will not keep quite as always
That every woman in world deserves respect

अफ़्सोस हैं मुझें की ये साथ तेरे छूट गया, रूठ गया
प्रश्न इतना है कि तू भूल गया
अब जिस मोड़ पे हैं खड़े हैं हम
हो नया फ़ैसला, क़्या चाहिये ख़ुशी या गम

मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती
मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती

मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती
मेरी इज़्ज़त, तेरे love से नहीं डरती
मैं औरत हूँ, किसी से नहीं डरती



Credits
Writer(s): Sofia Hayat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link