Duniya Haseenon Ka Mela (From "Gupt")

हे, दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला
हो-हो, दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए

हो-हो, दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए

हो, यहाँ-वहाँ, इधर-उधर चेहरे कितने हैं हसीं
मगर जहाँ रुके नज़र सूरत वो देखी नहीं
यहाँ-वहाँ, इधर-उधर चेहरे कितने हैं हसीं
मगर जहाँ रुके नज़र सूरत वो देखी नहीं
वो हुस्न ढूँढता हूँ मैं आशिक़ी के लिए

दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए

हे, अदा, नशा, नज़र, बदन सब कुछ तेरे पास है
मगर तू वो घटा नहीं जिसकी मुझे प्यास है
अदा, नशा, नज़र, बदन सब कुछ तेरे पास है
मगर तू वो घटा नहीं जिसकी मुझे प्यास है
एक जाम ढूँढता हूँ मैक़शी के लिए

दुनिया हसीनों का मेला, मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Viju Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link