Sahebaan

मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
था भी तू, है भी तू
मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
था भी तू, है भी तू

चलते-चलते उड़ना चाहूँ तुमको ले कर
तुमको ले लूँ इस दुनिया से खुद को दे कर

मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
था भी तू, है भी तू
मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
था भी तू, है भी तू

जब तक मैं तेरा ना हुआ था
जैसे कि हारा सा जुआ था
माटी ये मेरी हुई सोना
तूने जब आँखों से छुआ था

तेरा गहना पहना, तेरे हो के रहना
झूठा है वो इश्क़ा जिसकी कोई तह ना
तुम सा हूँ मैं हु-ब-हू

मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
था भी तू, है भी तू
मेरा है जो भी तू, साहेबाँ
साहेबाँ (साहेबाँ)



Credits
Writer(s): Amit Trivedi, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link