Tu Dua Hai Dua

तू जो केह दे अगर तो मै जीना छोड़ दू
बिन सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दू
तू जो कह दे अगर तो मै जीना छोड़ दू
बिन सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दू

ना रहूँ, ना जिऊँ
कोई लम्हा तेरे बिन
ज़िन्दगी हैं थमी, तुझमे ही कही

तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ

मैं तेरा अक्स हूँ
तू जहाँ मैं वही
मैं फ़ना हो के भी, जीऊंगा तुझमे ही
खुदसे ही हूँ जुदा जानता हैं खुदा
तू ही तू हर जगह
मैं यहाँ मैं ना रहा

तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ

क्या हुआ किस लिए फ़ासलें दरमियां
ये बता हो गया मुझसे क्या ऐसा गुनाह
दर्द क्यों हैं मिले ऐसे ये सिलसिले
आँखें नम क्यों हुई
क्यों भला ये बेरुख़ी

तू दुआ है दुआ ख़्वाहिशों की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ
तू दुआ हैं दुआ ख्वाहिशो की दुआ



Credits
Writer(s): Ravi Basnet, Rishi Siddharth
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link