Main Tujhe Chhod Ke (Sad), Pt. 1

Bye-bye, bye-bye, bye-bye
Bye-bye, bye-bye, bye-bye

कोई न समझे, कोई न जाने
मिलना, बिछड़ना ही ज़िन्दगी है
कोई न समझे, कोई न जाने
मिलना, बिछड़ना ही ज़िन्दगी है

हर आदमी की किस्मत में देखो
थोड़े से आँसू, थोड़ी हँसी है
कैसे मुसाफ़िर है हम?
कैसा है जीवन सफ़र?

मंज़िल मिलेंगी कहाँ?
किसको यहाँ है खबर?
मेरे भोले सनम, तेरे सर की कसम

जा के जल्दी ही मैं लौट आऊँगा
मैं तुझे छोड़ के कहाँ जाऊँगा?
मैं तुझे छोड़ के कहाँ जाऊँगा?



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link