Tu Jo Mila / Dekhna Na Mud ke

आशियाना तेरा साथ मेरे है ना
ढूँढ़ते तेरी गली मुझको घर मिला
आबोदाना मेरा हाथ तेरे है ना
ढूँढ़ते तेरा खुदा, मुझको रब मिला

तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल
क्यूंकि तू धड़कन, मैं दिल

देखना ना मुड़ के, जा चली जा उड़ के
जाँ तुझे भूल से भी ना लगे नज़र
नींद तेरी दे जा, दीद मेरे ले जा
जा के तेरी रात को मिल गई सहर

तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल
तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ
मुश्किल सही, हाँ, आसाँ हुई मंज़िल
क्यूंकि तू धड़कन, मैं दिल

(तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल)
(तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, हाँ)
(तू जो मिला, हाँ, आसाँ हुई मुश्किल)
क्यूंकि तू धड़कन, मैं दिल



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Munir, Kausar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link