Tere Naina (From "Chandni Chowk To China")

तेरे नैना हँस दिए
बस गए मेरे दिल में तेरे नैना
तेरे नैना हँस दिए
बस गए मेरे दिल में तेरे नैना

मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आके ज़रा देखो ना
दिल के तार में है सरगम, छेड़े हैं अब कोई अंजाना
मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आके ज़रा देखो ना
दिल के तार में है सरगम, छेड़े हैं अब कोई अंजाना

ये प्यार की हैं बातें, कुछ अनकही मुलाक़ातें
हो, ऐसे ही मिलते हैं, मिलके मचलते हैं दो दिल जवाँ

तेरे नैना, तेरे नैना हँस दिए
बस गए दिल में तेरे मेरे नैना

अब देखो मिल गए हो तो, फ़िर से ना कहीं खो जाना
आँखों में ही रहना, बाहों में तुम मेरी सो जाना
अब देखो मिल गए हो तो, फ़िर से ना कहीं खो जाना
आँखों में ही रहना, बाहों में तुम मेरी सो जाना

हो, मेरे पास तू जो आए, तो ख़ुदा मुझे मिल जाए
ओ, होंठों को होंठों से मिलने दे, सिलने दे, दूर ना जा

तेरे लिए, चारों ओर ढूँढा मैंने
मिल गई जो तू मुझे मिल गया सारा जहां
सारा यहाँ, अब चाहूँ मैं क्या?
मेरे लिए, सपना था ये प्यार तेरा
खोली आँखें, सामने था मेरे लिए यार मेरा
प्यार मेरा, अब चाहूँ मैं क्या?

ओ, ऐसे ना मुझको सदा दे
पास आ ना, अब तू सज़ा दे
ओ, सबसे चुरा लूँ मैं, जग से छुपा लूँ मैं, इतने पास आ

मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आके ज़रा देखो ना
दिल के तार में है सरगम, छेड़े हैं अब कोई अंजाना
व र न-न-न-न-ना, पास आके ज़रा देखो ना
दिल के तार में है सरगम, छेड़े हैं अब कोई अंजाना

ये प्यार की हैं बातें, कुछ अनकही मुलाक़ातें
हो, ऐसे ही मिलते हैं, मिलके मचलते हैं दो दिल जवाँ, हो

तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना



Credits
Writer(s): Niranjan Iyengar, Aloyius Mendonsa, Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link