Zoobi Doobi (From "3 Idiots")

गुनगुनाती हैं ये हवाएँ
गुनगुनाता है गगन
गा रहा है ये सारा आलम
ज़ूबी-डू, पा-रम-पम

ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

Hey, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
Hey, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

शाख़ों पे पत्ते गा रहे हैं, फूलों पे भँवरे गा रहे
दीवानी किरणें गा रही हैं, ये पंछी गा रहे
Whoa, बगिया में दो फूलों की हो रही है गुफ़्तगू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू

आई-आई-आई
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

हाँ, रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम
सन-सन, सन-सन हवा
टिप-टिप, टिप-टिप-टिप बूँदे
गुर्राती बिजलियाँ

Mmm, भीगी-भीगी साड़ी में यूँ ठुमके लगाती तू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू

आई-आई-आई
ज़ूबी-डूबी, डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

Hey, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन? Hey

अंबर का चाँद ज़मीं पर इतरा के गा रहा
एक टिम-टिम टूटा तारा इठला के गा रहा
है रात अकेली-तनहा, मुझे छू ले आ के तू
जैसा फ़िल्मों में होता है, हो रहा है हूबहू

आई-आई-आई
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
Ayy, ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी, पम-पा-रा
ज़ूबी-डूबी, पा-रम-पम
ज़ूबी-डूबी, ज़ूबी-डूबी
नाचे क्यूँ पागल, stupid मन?

ज़ूबी-डूबी, डूबी, डूबी, डूबी
पागल, stupid मन
ज़ूबी-डूबी, डूबी, पम-पा-रा
पागल, stupid मन



Credits
Writer(s): 0, Shantanu Moitra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link