Kahin Aag Lage Lag Jaaye

जाए ना, ना, ना
पीर सहा नहीं जाए

(कु-कु-कु)

जंगल में बोले कोयल, कु-कु-कु, कु-कु-कु (कु-कु-कु)
जंगल में बोले कोयल, कु-कु-कु, कु-कु-कु (कु-कु-कु)

कहीं आग लगे, लग जावे
कोई नाग डसे, डस जावे
कभी गगन गिरे, गिर जावे
चाहे कुछ भी हो जाए
इस टूटे दिल की पीड़ सही ना जाए (कु-कु-कु)

कहीं आग लगे, लग जावे
कोई नाग डसे, डस जावे
कभी गगन गिरे, गिर जावे
चाहे कुछ भी हो जाए
इस टूटे दिल की पीड़ सही ना जाए (कु-कु-कु)

आओ सैयों, आओ सैयों (आओ सैयों)
आओ सैयों, आओ सैयों (आओ सैयों)

जाए जाँ, ना जाए जिया
जाए जिया, ना जाए जिया

हर वक़्त गुज़र जाता है पर दर्द ठहर जाता है
सब भूल भी जाए कोई, कुछ याद मगर आता है
जिस पेड़ को बेल ये लिपटे वो सूखे, टूटे, सिमटे
फूलों के बाग का वादा पर काँटें बड़े ज़्यादा

ना दवा लगे, ना दुआ लगे, ये प्रेम रोग है, हु, हु, हु

कहीं आग लगे, लग जावे
कहीं आग लगे, लग जावे
कोई नाग डसे, डस जावे
कभी गगन गिरे, गिर जावे
चाहे कुछ भी हो जाए
इस टूटे दिल की पीड़ सही ना जाए

आओ सैयों

सैयाँ, आओ सैयाँ

प्यार बड़ा हरजाई है पर प्यार बिना तन्हाई है
"दिल मत देना", कहते हैं, सब दिल देते रहते हैं
जब नींद चुरा लेते हैं, रत-जगी मज़ा देते हैं
ख़ुशियाँ किसी के ग़म से, रौनक किसी के दम से

कोई वचन नहीं चलता है, कोई जतन नहीं चलता है
ना हो ये रोग तो सारे लोग ले लेवे जोग, हु, हु, हु

कु-कु-कुहु, कु-कु-कुहु, कु-कु-कुहु, कु-कु-कुहु
जंगल में बोले कोयल, कु-कु-कुहु, कु-कु-कु
जंगल में बोले कोयल, कु-कु-कुहु, कु-कु-कु (कु-कु-कु)

कहीं आग लगे
कोई नाग डसे
कभी गगन गिरे
चाहे कुछ भी हो जाए

इस सूने दिल की पीड़ सही ना जाए (हाँ)
इस टूटे दिल की पीड़ सही ना जाए (हाँ)

आओ सैयों, आओ सैयों (आओ सैयाँ)
सैयाँ, आओ सैयाँ

आओ सैयों, आओ सैयों
आओ सैयों, आओ सैयों (कहीं आग लगे, कोई नाग डसे)
आओ सैयों, आओ सैयों (कभी गगन गिरे, चाहे कुछ भी हो जाए)

इस टूटे दिल की (टूटे, टूटे, टूटे, टूटे, टूटे, टूटे, टूटे, टूटे)
पीड़ सही ना जाए (पीड़ सही ना जाए)



Credits
Writer(s): A.r. Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link