Bahara - Chill Version

हाय, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदला सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस

नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे

वो जो लफ़्ज़ थे बंधे हुए, लबों पे खुल गए
मैं उसे मिला तो रंग से हैं मुझमें घुल गए कुछ इस क़दर
मुझमें मैं अब हूँ किधर
मैं हूँ किधर क्या बताऊँ, सिर्फ़ उसको है पता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे

ओ, तोहरा साजन आयो तोहरे देस
बदली बदरा, बदल सावन
बदला जग ने भेस रे
तोहरा साजन आयो तोहरे देस

नींदें-वींदें रहती हैं आजकल
बस उसके ही ख़्वाबों के लिबास में
जाने कब थम गए ये क़दम
एक उसके ही घर के पास में
रास्ता, भूला मैं अपना रास्ता

बहारा-बहारा हुआ दिल पहली बार वे
बहारा-बहारा, कि चैन तो हुआ फ़रार वे
बहारा-बहारा हुआ दिल पहली-पहली बार वे



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Rakesh Kumaar Pal, Shekhar Hasmukh Ravjiani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link