Ankhe Bandh Karke Jo Ek Chehra Najar Aya (From "Aitraaz")

आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम, वो तुम्हीं हो, ऐ सनम

आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम, वो तुम्हीं हो, ऐ सनम

जिससे प्यार करते ही दिल को मेरे क़रार आया
जिससे प्यार करते ही दिल को मेरे क़रार आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम, वो तुम्हीं हो, ऐ सनम

आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम, वो तुम्हीं हो, ऐ सनम

तुम ही, जान-ए-जानाँ, मेरे प्यार का सपना
दिल ने मेरे माना दिलबर तुम्हें अपना
तुम ही, जान-ए-जानाँ, मेरे प्यार का सपना
दिल ने मेरे माना दिलबर तुम्हें अपना

मेरे यार पे...
मेरे यार पे है मुझको बड़ा ही नाज़
मेरी चाहतों से तुम...
मेरी चाहतों से तुम ना करना कभी ऐतराज़

आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम, वो तुम्हीं हो, ऐ सनम

ज़िंदगी है तुझसे, मेरा इश्क़ कहता है
तू मेरी साँसों में हर वक़्त रहता है
ज़िंदगी है तुझसे, मेरा इश्क़ कहता है
तू मेरी साँसों में हर वक़्त रहता है

मेरा ख़्वाब तू...
मेरा ख़्वाब तू, है तू ही मेरी परवाज़
मेरी चाहतों से तुम...
मेरी चाहतों से तुम ना करना कभी ऐतराज़

आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
आँखें बंद करके जो एक चेहरा नज़र आया
वो तुम्हीं हो, ऐ सनम (वो तुम्हीं हो, ऐ सनम)



Credits
Writer(s): Himesh Reshammiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link